वैदिक मंत्रों एवं जयघोष के साथ डीएम ने परंपरागत रीति से लोधेश्वर महादेव की पूजा,अर्चना कर,सात दिवसीय मेले का शुभारंभ
अनिल कनौजिया/वीरेंद्र तिवारी
बाराबंकी। रामनगर तहसील स्थित प्राचीन लोधेश्वर महादेवा धाम में सोमवार को सदियों पुरानी आस्था पुनः आलोकित हुई। पावन परिसर में धूप–दीप की सुगंध, शंख–घंटों की गूंज और भक्ति से भरे वातावरण के बीच सात दिवसीय महोत्सव का शुभारंभ हुआ। प्रशासनिक और सामाजिक जगत की सम्मानित उपस्थिति में महाकाल की चरण वंदना का यह वार्षिक पर्व दिव्यता का अनुपम दृश्य रच रहा है।
दिव्यता से भर उठा विश्व कल्याण द्वार
जिलाधिकारी श्री शशांक त्रिपाठी जब धाम पहुंचे, तो संस्कृत पाठशाला के बच्चों ने पुष्पों से अभिनंदन कर शुभ वातावरण रचा। परंपरा निभाते हुए प्रवेश द्वार पर दीप समर्पित किया गया। फिर वैदिक ऋचाओं की मधुर लय में वे गर्भगृह पहुंचे, जहाँ आचार्यों ने दुग्ध, पुष्प, अक्षत और गंगाजल से पारंपरिक विधि से पूजा संपन्न कराई। हर-हर महादेव के जयघोष से पूरा क्षेत्र मुखर हो उठा।
धाम की सजावट इस वर्ष विशेष आकर्षण का केंद्र बनी है। पुष्पमालाओं से सजे मार्ग, रौशनी से नहाए मंदिर द्वार और रंगीन ज्योति से दमकते गर्भगृह ने श्रद्धालुओं को आध्यात्मिक आनंद से भर दिया। पूजा के समापन पर जिलाधिकारी ने सांस्कृतिक मंच पर दीप प्रज्ज्वलित कर महोत्सवी कार्यक्रमों की औपचारिक शुरुआत की।
सांस्कृतिक मंच पर भावों का नाद
मंच पर आरंभ हुए सांस्कृतिक सत्र ने भक्ति को नई ऊंचाई दी। शंख की ध्वनि से वातावरण में ऊर्जा का संचार हुआ। बहार सुगम संगीत प्रभाग के निदेशक प्रभात नारायण दीक्षित की रचना ‘हे लंबोदर, जिसके बाद श्री दीक्षित और उनके छात्र-छात्राओं ने रंग गयो मन मेरा भोला के रंग में शिव स्तुति की भावपूर्ण प्रस्तुति देकर वातावरण को भक्तिरस से भर दिया। कला–श्रृंखला को आगे बढ़ाते हुए शिवराजे फ्यूजन बैंड के कार्तिकेय कैलाश दीक्षित के निर्देशन में अभिजीत, प्रत्युष, वंशिका और अदिति ने लोकप्रिय गीतों का आकर्षक मैशअप पेश किया। इसके बाद अदिति और कार्तिकेय की युगल प्रस्तुति ‘लग जा गले’ ने श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया, जबकि वंशिका गुप्ता की ‘आओगे जब तुम सजना’ प्रस्तुति ने तालियों की लंबी गूंज बटोरी। संगीत संगत में अंजीत द्विवेदी (ऑक्टोपैड), रवि कुमार (सिंथेसाइज़र) और कार्तिकेय–अभिजीत–प्रत्युष (गिटार) का संयोजन सराहनीय रहा। कार्यक्रम का समापन प्रशांत बाल विद्या मंदिर की छात्राओं की मनोहारी सरस्वती वंदना के साथ हुआ, जिसने शाम को आध्यात्मिक गरिमा प्रदान की।
महोत्सव के शुभारंभ में मुख्य विकास अधिकारी श्री अन्ना सुदन, एसडीएम सुश्री गुंजिता अग्रवाल, सीओ सुश्री गरिमा पंत, प्रशिक्षु आईएएस श्री तेजस के, अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) श्री राज कुमार सिंह, एएसपी श्री विकास चन्द्र त्रिपाठी, पूर्व विधायक श्री शरद अवस्थी, पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष श्री शशांक कुशमेश, ब्लॉक प्रमुख श्री संजय तिवारी, भाजपा जिला उपाध्यक्ष श्री शेखर हरायण तथा प्रशासनिक–राजनीतिक क्षेत्र के कई प्रमुख जन उपस्थित रहे। मंच संचालन प्रवक्ता श्री आशीष पाठक ने किया।
उद्घाटन अवसर पर जिलाधिकारी ने जनपदवासियों को महोत्सव में सहभागी बनने का आमंत्रण देते हुए कहा कि महादेवा की यह धरती संस्कृति, श्रद्धा और सौहार्द की अनूठी मिसाल है।






Social Plugin